WhatsApp Image 2025 05 07 at 14.39.20 babf428f
Share this News

चंदौली ब्लैक आउट के दौरान जनता से अपील आपातकाल में क्या करें और क्या न करें

WhatsApp Image 2025 05 07 at 14.39.20 babf428f

*नागरिक सुरक्षा, पं. दीन‌द्याल उपाध्याय नगर जनपद-चन्दौली द्वारा हवाई हमले के दौरान रात्रि के समय ब्लैक आउट होने पर नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्य । दिनाक 06.06.2025 को नागरिक सुरक्षा कमाण्डिंग आफिसर्स की बैठक में लिये निर्णय के अनुपालन में अवगत कराना है कि जनपद चन्दौली की सुरक्षा व्यवस्था को सुदढ बनाने हेतु फ्रेस ब्लैकआउट एवं एअर रेड मॉकड्रिल का आयोजन दिनाक 07.05.2025 को सायंकाल 07.30 बजे से रात्रि 08.30 बजे के मध्य पं. दीनदयाल उपाध्याय पूर्व मध्य रेलवे सुरकुलेटर एरिया पर तथा भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड सरेसर रोड पर किया जाना प्रस्तावित है। यह अभ्यास नागरिको को सम्भावित आपातकालीन परिस्थितियों जैसे कि हवाई हमले या बड़े आपदाओं की स्थिति में सतर्क रहने और त्वरित प्रतिक्रिया देने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जनता से विनम्र अपील है

ब्लैकआउट के समय क्या करे ?

1. निर्धारित समय सायकाल 07.30 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक ब्लैकआउट के समय बिजली बुझाना।

2. एयर रेड सायरन बजने पर शातिपूर्वक अपने सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

3. अफवाहों से बचे और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें।

4. नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवको व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।

5. मॉकड्रिल को गम्भीरता से लें ताकि आपातकाल की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके।

6. घवरायें नहीं। बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करे।

7. मोबाईल या रेडियों पर सरकारी एलर्ट सुनें। 8. सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी लें।

9. अपने घर में मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें। 10 . शरण स्थल तक जल्दी से पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें।

11. जरूरी वस्तुऐ तैयार रखे। जैसे पीने का पानी कम से कम तीन दिन का।

12. सुखा भोजन (बिस्किट ड्राई फूड आदि)। 13 . प्राथमिक चिकित्सा कीट, टार्च एवं एक्सट्रा सेल रखें।

14. जरूरी दस्तावेज जैसे आईडी, मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखें।

15. खिडकियों पर मोटे पर्दे काले कागज लगायें।

16 शीश से दूर रहे. जमीन पर लेट जाये।

17. हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले।

18. घायल हों तो प्राथमिक उपचार करे।

. संदिग्ध वस्तु या बम दिखें तो छूये नहीं पुलिस को सूचित करें। 19

20. यदि रोड पर हो तो वाहन किनारे खड़ी कर वाहन की लाईट आफ कर दें।

21 . समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों/निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। . घवराय नहीं। टैफिक नियमों और आपदा प्रबन्धन कर्मियों/पुलिस के निर्देशों का पालन करें। 22

23. यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है। इसलिए इसे गम्भीरता से लें और सहयोग करे।

24. दिनांक 07.05.2025 को सायंकाल 07.30 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक अपने घरों। प्रतिष्ठानों आदि की

लाईट प्रकाश । इनवर्टर आदि के प्रकाश को तक देश हित में बन्द रखें, जिससे प्रकाश बाहर दिखाई न दें। 25. हवाई हमले का रेड सिग्नल 02 मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाता है तथा खतरा टलने की सूचना 02 मिनट तक सायरन को एक ही आवाज में बजाकर दी जाती है, ताकि बचाव एवं राहत की कार्यवाही तुरन्त की जा सके।

26. नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 05412-254727 है।

रिपोर्ट _ हरिशंकर तिवारी