जन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए जिलाधिकारी का नौगढ़ क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण पेयजल,गोआश्रयस्थल एवं आधारभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान
उपजिलाधिकारी नौगढ़,खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी जल संकट के समाधान के सभी आवश्यक उपाय कर अवगत कराएं:जिलाधिकारी
नौगढ़ की समस्याओं (पेयजल,विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसपोर्ट)के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी को स्ट्रेटजी बना कर उसे साल्व करने का दिया निर्देश अधिशाषी अभियंता जलनिगम एवं अधिशाषी अभियंता सिंचाई(चंद्रप्रभा)भैसोड़ा डैम पर निर्माणाधीन जलपरियोजना को युद्धस्तर पर कार्य कर उसे करें पूर्ण:चंद्र मोहन गर्ग dचंदौली।जनपद के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में जनहित से जुड़ी समस्याओं के स्थायी समाधान सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग एवं मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने नौगढ़ क्षेत्र का व्यापक भ्रमण किया। यह भ्रमण शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने एवं अन्य समस्याओं के स्थाई समाधान के दृष्टिगत किया गया।
पण्डी,देवरीकला तथा अन्य गांव में पेयजल संकट पर त्वरित संज्ञान
सर्वप्रथम निरीक्षण की शुरुआत पण्डी गांव से हुई, जहां जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर पेयजल संकट की गंभीरता को समझा। उन्होंने मौके पर उपजिलाधिकारी नौगढ़, खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप ठोस कार्ययोजना बनाकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सभी आवश्यक कदम उठाने के कड़े निर्देश दिए।उन्होंने पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामों में टैंकरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी कहा की पेयजल संकट के समाधान हेतु यदि किसी तरह की परमिशन फंडिंग एवं NOC से संबंधित समस्या आती है तो उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी तत्काल उन्हें या मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने नौगढ़ की सभी प्रमुख समस्याओं (पेयजल,विद्युत आपूर्ति एवं ट्रांसपोर्ट समस्या) के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी नौगढ़ को डॉक्यूमेंटेशन कर उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
डैम निरीक्षण और जल आपूर्ति को लेकर सख्त निर्देश
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पेयजल की आपूर्ति हेतु छानपातर एवं भैसोड़ा डैम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, जलनिगम अमित राजपूत एवं अधिशाषी अभियंता चंद्रप्रभा को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय से भैसोड़ा डैम पर निर्माणाधीन जल परियोजना को युद्धस्तर पर कार्य करा कर आसपास के गांवों में स्थायी जलापूर्ति सुनिश्चित की कराएं, ताकि ग्रामीणों को दीर्घकालिक राहत मिल सके।
गोआश्रय स्थल का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने चकचूइयां स्थित गोआश्रयस्थल का भी औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान हरे चारे की अनुपलब्धता एवं आवश्यक सुविधाओं की कमी पाए जाने पर उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने निर्देश दिए कि गोआश्रयस्थलों की नियमित निगरानी हो एवं पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की कोताही न हो।जिलाधिकारी ने हरे चारे की उपलब्धता एवं गर्मी से बचाव के उपाय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जनता के साथ सीधा संवाद
इस भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने क्षेत्रीय जनता से खुलकर संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देशित किया।जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने कहा, “प्रशासन की प्राथमिकता है कि जिले का कोई भी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। हमारा लक्ष्य है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे।इस इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नौगढ़ दिव्या ओझा अधिशासी अभियंता जल निगम अमित राजपूत जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
#चन्दौली #Uttarpradesh #DM #Dekhotvnews #नौगढ़ #जनसमस्याएं #सरकारीयोजनाएं #जिलाधिकानिरीक्षण #विकासकार्य #जनसंवाद #गोआश्रयस्थल #आधारभूतसंरचना #जलआपूर्ति #पेयजलसंकट
विजय बहादुर तिवारी
(ब्यूरो चीफ) चन्दौली
Very good https://lc.cx/xjXBQT
Sarıyer su kaçağı tespiti Modern kaçak tespiti, istilacı olmayan tanı teknikleri kullanır. https://www.exoltech.us/blogs/6358/%C3%9Csk%C3%BCdar-Su-Tesisat%C3%A7%C4%B1
Very good https://lc.cx/xjXBQT
Good https://lc.cx/xjXBQT
Awesome https://lc.cx/xjXBQT
Awesome https://short-url.org/10VGf
Awesome https://short-url.org/10VGf