अपर जिलाधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं की समीक्षा की

2
11

अपर जिलाधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं की समीक्षा की

 

अपर जिलाधिकारी वि०रा०/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षा में जनपद के दिव्यांग मतदाताओं के लिए गठित कमेटी में नामित अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि०रा०/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की मतदेय स्थलवार मैपिंग की जाय और डेटा को प्रतिदिन नियमित रूप से अपडेट कराये जाय।
उन्होंने ने कहा कि दिव्यांगजनों की पेंशन सूची से पहचान कर निर्वाचक नामावलियों में उनका शत प्रतिशत
पंजीकरण कराना सुनिश्चित करने हेतु दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त दिव्यांग मतदाताओं का पुनः सत्यापन कराते हुये यह सुनिश्चित कि यदि कोई दिव्यांग मतदाता मृतक हो गया हो या स्थायी तौर पर विस्थापित हो गया हो तो उसका फार्म-7 भरवाकर सूची से नाम विलोपित करते हुये दिव्यांगजनों की निर्वाचनों में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये बाधामुक्त वातावरण तैयार किया जाय तथा दिव्यांगजनों को निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित कराने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय -समय पर निर्गत निर्देशों पर कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाना सुनिश्चित हो।

अपर जिलाधिकारी ने कहा की दिव्यांगजनों के पंजीकरण के लिये विशेष ध्यान देते हुये अभियान चलाकर पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। तथा निर्वाचन कार्य में लगाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अच्छा व्यवहार का आदान- प्रदान करते हुये मतदान के दिन दिव्यांगजनों के लिये आधारभूत सुविधायें ट्राई साइकिल, ह्वील चेयर, स्वच्छ पेयजल, छाया, शेड, टायलेट, प्रकाश इत्यादि व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित रहे।इस दौरान कमेटी के नामित सदस्य उपस्थित रहे |

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here