चंदौली: ASP ने ली परेड की सलामी, किया निरीक्षण

0
4

चंदौली: ASP ने ली परेड की सलामी, किया निरीक्षण

◆अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली द्वारा मंगलवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण
◆शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़
◆निर्माणाधीन पुलिस लाइन भोजापुर चन्दौली का किया गया निरीक्षण व सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

आज दिनांक-13.05.2025 को अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली द्वारा पुलिस लाईन चन्दौली में मंगलवार परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई।
साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय द्वारा ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में ड्रोन उड़ाया गया। इसके साथ ही ड्रोन कैमरा टीम को लगातार इंस्पेक्शन करने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस लाईन निरीक्षण के दौरान यातायात शाखा व परिवहन शाखा आदि को चेक किया।

उपरोक्त परेड के दौरान कृष्णा मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी लाइन, राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर, राम बेलास प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड के उपरान्त निर्माणाधीन पुलिस लाइन भोजापुर चन्दौली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के सक्षम अधिकारी से निर्माण कार्य की प्रगति स्थिति की जानकारी कर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण कार्य पूरा करने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। #चंदौली #यूपीपुलिस #पुलिसलाइन #परेड #निरीक्षण #एएसपी #ड्रोनकैमरा #पुलिसफिटनेस

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here