चन्दौली जिलाधिकारी द्वारा जनपद में निर्माणाधीन सड़कों का किया गया स्थली निरीक्षण परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कराया जाय जिलाधिकारी
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा पड़ाव से रामनगर 4 लेन,पड़ाव से मुगलसराय 6 लेन तथा मुगलसराय से चकिया 4 लेन निर्माणाधीन सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़कों पर निर्माण कार्य की धीमी गति को जाना तो पता चला कि अधिक से अधिक जमीन से संबंधित दिक्कतें प्राप्त हुई ।
जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारीगण,पी डब्लू डी सहित जितने भी संबंधित अधिकारी है आपस में बेहतर ताल मेल स्थापित करते हुवे परियोजना को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुगलसराय से चकिया निरीक्षण के दौरान बताए गया डाटा गलत पाया गया।जिसपर जिलाधिकारी ने अधि०अभि० पीडब्लूडी निर्माण खण्ड द्वारा गलत सूचना देने व कार्य की प्रगति असंतोषजनक प्राप्त होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
तथा जनपद स्तर पर एक अलग से टीम गठित कर हर सप्ताह कार्य की प्रगति को जांच करा कर रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज के निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जमीनी हकीकत को देखना व जानना था। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां प्राप्त हुई है उनको तत्काल निस्तारित करते हुवे परियोजना को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में पूर्ण कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई,अधि०अभि० राजेश कुमार (प्रा०ख०)संबंधित उप जिलाधिकारीगण,तहसीलदार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
हरिशंकर तिवारी वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली
Good https://is.gd/N1ikS2
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Awesome https://is.gd/N1ikS2
Very good https://is.gd/N1ikS2
Very good https://is.gd/N1ikS2