जिलाधिकारी ने पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण व जिला गंगा समिति की बैठक में अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश
चंदौली जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण तथा जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि लगाए गए पौधों की मॉनिटरिंग हेतु थर्ड पार्टी द्वारा जांच हेतु एफआरआई की टीम आएगी, सभी विभागों को शतप्रतिशत जियो टैगिंग कराने तथा पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त कार्यदायी विभाग वर्षाकाल 2025 में रोपित किये जाने वाले पौधों के अग्रिम मृदा कार्य (गड्डा खुदान) कराकर स्थलवार सूचना डीएफओ को उपलब्ध करायें।
नदी में ठोस अपशिष्ट को बहने से रोकने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार के ठोस अपषिष्ट, गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में न प्रवाहित किये जायें इसके लिये आवश्यक कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने नदी का विकास, वनीकरण, सीवेज उपचार अवसंरचना विकास, गंगा ग्राम आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएफओ, उद्यान तथा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण के साथ समितियों के सदस्यगण मौजूद रहे। #चंदौली #dekhotvnews
Good https://shorturl.at/2breu
Very good https://shorturl.at/2breu
Awesome https://shorturl.at/2breu