जिस सिंदूर को मांग में भरकर महिला करती है पति लंबी आयु की कामना,सोनहुल में उसी सिंदूर को पीकर पति ने आत्महत्या करने की कोशिश की
चंदौली जनपद के चकिया थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब ढंग का एक मामला सामने आया है। सोनहुल गांव में पत्नी के मांग में भरने वालासिंदूर पीकर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। सोनहुल निवासी अजय कुमार 25 वर्ष ने सिंदूर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया है, कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने आनन फानन में युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।