मुगलसराय पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, तीन गिरफ्तार

0
6

        थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लाग्हें द्वारा शराब तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर लाल बहादुर शास्त्री पार्क के पास से दिनांक 13.05.25 को समय 01.10 बजे अभियुक्तगण 1.राहुल कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार प्रजापति निवासी स्टेशन रोड झोपड़ी मोहल्ला वार्ड नंबर 10 डेहरी आन सान थाना डेहरी जनपद रोहतास (बिहार ) उम्र करीब 27 वर्ष, 2.दीपक कुमार पुत्र प्रभुसाव निवासी स्टेशन रोड झोपड़ी मोहल्ला वार्ड नंबर 10 डेहरी आन सान थाना डेहरी जनपद रोहतास (बिहार ) उम्र करीब 19 वर्ष, 3.रणवीर कुमार पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी महावीर कालोनी थाना बहादुरपुर जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे के 03 पिट्ठू बैग मे से 19.125 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगण-
1.राहुल कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार प्रजापति निवासी स्टेशन रोड झोपड़ी मोहल्ला वार्ड नंबर 10 डेहरी आन सान थाना डेहरी जनपद रोहतास (बिहार) उम्र करीब 27 वर्ष,
2.दीपक कुमार पुत्र प्रभुसाव निवासी स्टेशन रोड झोपड़ी मोहल्ला वार्ड नंबर 10 डेहरी आन सान थाना डेहरी जनपद रोहतास (बिहार) उम्र करीब 19 वर्ष,
3.रणवीर कुमार पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी महावीर कालोनी थाना बहादुरपुर जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 27 वर्ष

पंजीकृत अभियोग-
1. 263/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

विवरण बरामदगीः-
1. 03 पिट्ठू बैग मे से 19.125 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.हे0का0 अतुल कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4.का0 भूपेश कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली #मुगलसराय #चंदौली #Mughalsarai #Chandauli #यूपीपुलिस #UPPolice #बिहार

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here