विकास का रास्ता हुआ अवरुद्ध

1
13

विकास का रास्ता हुआ अवरुद्ध, रास्ता देखते देखते पथरा गई आंखें

नियामताबाद विकास क्षेत्र के रामपुर गांव के शिव पार्क मोहल्ले मे लोग विकास से कोसों दूर है, सरकार के द्वारा प्रदत्त सारी सुविधाएं इनसे अछूते है।
चन्दौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक के रामपुर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों के कब्जे से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से रास्ते को खुलवाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने समाधान दिवस से लेकर उप जिलाधिकारी डीडीयू तक को ज्ञापन सौंपा है।जिम्मेदार अधिकारियों के आदेश के बावजूद हल्का लेखपाल और कानूनगो कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। गांव के कुछ अराजक तत्वों के कारण रास्ता नहीं बन पा रहा है।
सबके दिलों में चाहत रहती है कि मेरी बहु घर मे आ रही है तो गाड़ी मेरे दरवाजे पर रुके, बेटी घर से निकल रही है तो मेरे घर से गाड़ी मे बैठे लेकिन यहां बेटी के साथ बहू को भी पैदल चल कर घर मे प्रवेश करना पड़ता है, क्योंकि यहां का सारे रास्ते अतिक्रमण के जद में है। ज्यादा परेशानी बरसात मे होती है जब चारो तरफ पानी लग जाता है। और जब कोई बीमार हो जाता है तो आज भी चारपाई पर लादकर सड़क पर ले जाकर गाड़ी मे बैठाया जाता है।
ग्राम प्रधान की उदासीनता कहे या दबंगों की दबंगई सजा भुगत रहे ग्रामीण।
ग्रामीणों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here