सैयदराजा पुलिस ने गोवंश तस्कर पकड़ा, 3 गायें बरामद

0
9

🔰थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा एक वाहन टाटा मैजिक से कुल 03 राशि गोवंश बरामद करते हुए 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद के रास्ते गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 12.05.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर उ0नि0 बब्बन सिंह चौहान मय हमराह द्वारा एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम परेवा शिवार्पण पेट्रोल पम्प के सामने हाइवे के उत्तरी लेन के पास से चेकिंग के दौरान 01 वाहन टाटा मैजिक UP67BT4820 से कुल 03 राशि गोवंश गाय को बरामद किया गया और 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 108/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
बाल अपचारी बरादगी का स्थान व समय- एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम परेवा शिवार्पण पेट्रोल पम्प के सामने दिनांक 12.05.2025 समय करीब 10.50 बजे

बरामदगी का विवरणः-
1. एक वाहन टाटा मैजिक UP67BT4820
2. 03 राशि गोवंश (गाय)
3. एक मोबाइल एन्ड्रायड रियलमी कम्पनी
4. 640 नगदी रुपया

बरामदगी में पुलिस टीम का विवरण–
1. प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय- थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. उ0नि0- बब्बन सिंह चौहान थाना सैयदराजा चन्दौली।
3. हे0का0 मो-नसिरूद्दीन हुमायूं थाना सैयदराजा चन्दौली
4. का0 देवेन्द्र मौर्या सैयदराजा चन्दौली।
5. का0 विष्णुदत्त प्रजापतिथाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
6. का0 राजू सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
7. का0 मनीराम दुबे थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली। #सैयदराजा #चंदौली #यूपीपुलिस #गोवंशतस्करी #गौतस्करी #पशुतस्करी #गिरफ्तारी #बरामदगी #CattleSmuggling #SaiyadrajaPolice

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here