नाबालिगों बच्चे बच्चियों बाइक चलाते पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी राजकुमार मेहता
संवाददाता शेख शमीम जामताड़ा जिले की सड़कों पर अब नाबालिग या स्कूली बच्चे बाइक चलाते हुए पकड़े गए तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। पहले तो उनकी बाइक जप्त होगी, उसके बाद उनके पिता को 25000 का आर्थिक दंड लगेगा। साथ ही 3 साल की सजा भी हो सकती है। इसकी तैयारी पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही है।
एसपी राजकुमार मेहता ने स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को ना बाइक चलाने दें और न विद्यालय प्रबंधन वैसे बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति दें। लेकिन इसके बावजूद नाला प्रखंड मुख्यालय सड़कों पर नाबालिग स्कूली छात्र-छात्राएं धड़ल्ले से बाइक पर चलते देखे गए। इनमें से अधिकांश बिना हेलमेट तो कई तीन लोड पर भी थे। ये सभी नाला प्लस टू हाई स्कूल के छात्र छात्रा हैं। जो पुलिस प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं।
एसपी से पूछे जाने पर उन्होंने कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जामताड़ा पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार नाला थाना पुलिस एसआई हेमंत ठाकुर के नेतृत्व में नाला थाना पुलिस नाला प्लस टू विद्यालय पहुंचे, जहां प्रधान अध्यापक को हिदायत दिया गया कि कोई भी नाबालिक बच्चे बच्चियों बाइक और स्कूटी ना चलाएं और बालिग छात्र को बिना हेलमेट के बिना विद्यालय में प्रवेश करने ना दें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।