जनता दरबार में करीब 35 लोगों ने उपायुक्त के समक्ष रखी अपनी शिकायतें
उपायुक्त के निर्देश पर लोगों की कई समस्याओं का हुआ ऑन स्पॉट समाधान

जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा रवि आनंद के द्वारा कार्यालय के सभागार प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना गया।जनता दरबार में करीब 35 लोगों ने अपनी शिकायतें को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त द्वारा सभी समस्याओं को सुनते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया वहीं कई समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया गया। जनता दरबार में शिक्षा विभाग से जुड़े मामले, राशन कार्ड में सुधार, नाम जुड़वाने, म्यूटेशन, जमीन संबंधित विवाद, मईया सम्मान योजना, अबुआ आवास, स्पॉन्सरशिप योजना, जमीन अधिग्रहण, विद्यालय की जर्जर स्थिति, बिजली बिल नहीं आने, कन्यादान योजना की राशि नहीं मिलने, पीएम आवास का अंतिम किस्त की राशि नहीं मिलने, स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ लेने सहित सहित विभिन्न प्रकार शिकायतें प्राप्त हुई। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को सरल भाव में लोगों से उनकी शिकायतों को बारी बारी से सुनी एवं शिकायतों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को ऑन स्पॉट निर्देशित किया।जनता दरबार में एक महिला के द्वारा पीएम आवास के अंतिम किस्त भुगतान की शिकायत को लेकर आई, उपायुक्त से बातचीत के क्रम में उसने बताया कि उनके पति का देहांत हो गया है, 2 बच्चे हैं, एक की आयु 15 वर्ष है। उपायुक्त ने उन्हें स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी एवं संबंधित विभाग के कर्मी को बुलाकर फॉर्म भरने एवं अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं मईया सम्मान योजना से जुड़े पेंशन की समस्याओं को लेकर आए कई लोगों की समस्याओं को ऑन स्पॉट समाधान कर दिया गया। जनता दरबार में अपनी बहन के साथ आए युवक ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आज दीदी को लेकर डीसी सर के पास आए थे, उनके द्वारा तुरंत ही मेरा काम कर दिया गया, युवक ने उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट किया। इसके अलावा अबुआ आवास एवं पीएम आवास में लंबित किस्त भुगतान एवं नए आवास को लेकर प्राप्त आवेदन पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को फोन पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।उल्लेखनीय है कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक उपायुक्त रवि आनंद के द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है।