जामताड़ा जिला नाला प्रखंड, टेसजुरिया गांव बीते एक महीने से हो रही लगातार बारिश के कारण

टेसजुरिया गांव निवासी शेख हुसैन का मिट्टी का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। शेख हुसैन ने बताया कि यह वही घर था जिसमें वे अपने पशुओं को रखते थे और मेहनत कर पशुपालन के ज़रिए जीवन यापन करते थे।अब घर के ढह जाने से न केवल वे बेघर हो गए हैं, बल्कि पशुओं के लिए भी कोई ठिकाना नहीं बचा है। उन्होंने बताया, “हमने अपनी मेहनत से पशु पालकर यह जीवन चलाया है।
अब घर नहीं रहा तो पशुओं को कहां रखें, यही चिंता सता रही है।”पीड़ित शेख हुसैन ने प्रशासन से अपील की है कि यदि उन्हें एक पशु शेड की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए, तो वे दोबारा पशुपालन शुरू कर सकेंगे और अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे।प्रशासन और सरकार से निवेदन है कि शेख हुसैन जैसे पीड़ितों की ओर ध्यान देते हुए यथाशीघ्र मदद पहुंचाई जाए।