“दिशोम गुरु शिबू सोरेन को जामताड़ा में श्रद्धांजलि | तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित”

उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि जामताड़ा: समाहरणालय सभागार, जामताड़ा में झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद “दिशोम गुरु” आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह श्रद्धांजलि सभा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री रवि आनंद (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में अधिकारियों की उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा में पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार मेहता (भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, अन्य वरीय एवं कनीय पदाधिकारीगण तथा समाहरणालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि
सभा के दौरान सभी ने 02 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। उपस्थित जनों ने दिशोम गुरु के समाज, राज्य और राजनीति में योगदान को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित
उपायुक्त श्री रवि आनंद ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिवंगत नेता के सम्मान में दिनांक 04 अगस्त 2025 से 06 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

आज और कल बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय
राजकीय शोक के तहत दिनांक 04 एवं 05 अगस्त 2025 को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे, तथा जिन भवनों पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहाँ ध्वज आधा झुका रहेगा। साथ ही इस अवधि में कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।
झारखंड शोकाकुल, जामताड़ा से विनम्र श्रद्धांजलि
दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन से समस्त झारखंड शोकाकुल है। जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। झारखंड में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा ने पूरे राज्य को भावुक कर दिया। जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा शिबू सोरेन के राजनीतिक योगदान को सम्मान देने का एक प्रयास था। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में शोक की लहर है, जिसे श्रद्धांजलि सभा में लोगों की उपस्थिति ने साफ़ झलकाया। झारखंड आंदोलन के पुरोधा रहे शिबू सोरेन को समर्पित यह सभा उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को हमेशा याद दिलाएगी। तीन दिवसीय राजकीय शोक के दौरान झारखंड के लोग दिशोम गुरु की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।