चन्दौली सकलडीहा ब्लॉक के मनियारपुर की ग्राम सभा बभनपुरा में नाली और रास्ते की बदहाल स्थिति से ग्रामीण परेशान

मनियारपुर की ग्राम सभा बभनपुरा के बीचोंबीच स्थित नाली और रास्ता वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से मौखिक व लिखित शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खराब नाली में कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं, वहीं रास्ते की स्थिति इतनी दयनीय है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सचिव विनय कुमार से समस्या बताने पर ग्रामीणों के अनुसार वे काम न कराने की धमकी देते हैं और बत्तमीजी से बात करते हैं।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में अब तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। सामुदायिक शौचालय भी बंद पड़ा है और सचिव इस पर भी चुप्पी साधे हुए हैं।
नाराज ग्रामीणों ने सचिव को बदलने की मांग उठाई है। साथ ही अमरनाथ दुबे के घर से लेकर कमलेश साव के घर तक नाली और रास्ते के निर्माण की मांग पर अड़े हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
विरोध करने वाले ग्रामीण में से है सर्वजीत तिवारी जय शंकर उपाध्य राजकुमार राय अमन राय मुकेश कुमार पंकज तिवारी चंद्रशेखर साव
जोखन पांडेय सुदर्शन राजभर राकेश चौराशिय मथुरा पांडेय महेंद्र प्रभु व अखिलेश प्रजापति तथा अन्य ग्रामीण महजूद रहें रिपोर्ट_हरिशंकर तिवारी