जनपद चंदौली में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान, साइकिल और स्कूटी जीतने का मौका
जनपद चंदौली से बड़ी खबर

दिनांक 09 सितम्बर 2025 को सैदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने युवाओं के लिए बड़ा एलान किया है।
पूर्व विधायक ने एक पोस्टर जारी करते हुए घोषणा की है कि क्षेत्र की बालक-बालिका वर्ग की 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के हर चक्र के विजेता को साइकिल प्रदान की जाएगी। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल राउंड की विजेता को एक स्कूटी भेंट करने की घोषणा भी की गई है।
दौड़ प्रतियोगिता और आकर्षक इनाम
यह प्रतियोगिता “दौड़ो, आगे बढ़ो और सपनों को छू लो” स्लोगन के साथ आयोजित की जाएगी। साथ ही पोस्टर पर लिखा गया है –
“दौड़ेगा सैदराजा का युवा, तभी सेना भर्ती में जाने का पाएगा मौका।”
इस नारे ने युवाओं में खासा जोश भर दिया है। इस पहल से क्षेत्र के दौड़ने वाले बालक-बालिकाओं में उत्साह का माहौल है और सैदराजा विधानसभा क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया है कि कहीं पूर्व विधायक युवाओं के बहाने चुनावी अभियान की शुरुआत तो नहीं कर रहे हैं।
मनोज कुमार सिंह डब्लू का बयान
मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि इस प्रतियोगिता से युवाओं की प्रतिभा निखरेगी और उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा।
आयोजन का स्थान और समय
प्रतियोगिता का आयोजन 15 सितम्बर 2025 को अमर वीर इंटर कॉलेज, धानापुर के प्रांगण में सुबह 8 बजे से किया जाएगा।
पूर्व विधायक ने क्षेत्र के सभी बालक और बालिकाओं से समय पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भाग लेने और अपनी क्षमता दिखाने की अपील की है।
रिपोर्ट_हरिशंकर तिवारी