जनपद चंदौली में पशुओं को लेकर लंपी वायरस पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से मिले गौ रक्षा जिला अध्यक्ष

जनपद चंदौली में पशुओं को हों रहे लम्पी वायरस कों लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. योगेश कुशवाहा से मिले गौ रक्षा जिलाअध्यक्ष परमानन्द तिवारी।
जिला अध्यक्ष ने जिला में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस को लेकर डा. योगेश कुशवाहा से वार्ता किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. योगेश कुशवाहा ने बताया की उत्तर प्रदेश मे सबसे ज्यादा वैक्सीन जनपद चंदौली में लग रहा। 50 हजार आया है जिसमें 45 हजार के लगभग टीका लगा दिया गया। फिर सोमवार तक पुनः 50 हजार वैक्सिन और आ जायेगा।
जिला अध्यक्ष ने दुःख जताते हुए बतलाया कि लंपी वायरस से होने वाले पशुओं की मृत्यु से पशु पालक् काफी भय मे है। उनके दुख कों आप समझें और जल्द से जल्द बाकी बचे सभी पशुओं कों टीका लगाया जाय। क्योंकि वह बेज़ुबान है और अपने जिले मे सड़कों पर घुम रहे आवारा गोवंसों कों सुरक्षित करने के लिए भी सुझाव दिए।
रिपोर्ट_हरिशंकर तिवारी