जामताड़ा, समीम अंसारी। जामताड़ा जिला के अंतर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया।

खेलते-खेलते दो मासूम जुड़वा भाई – उमेर अंसारी और उजेर अंसारी – निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के पास 9 फीट गहरे शौचालय के खुले गड्ढे में गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।दोनों बच्चे करीब चार बजे घर से यह कहकर निकले थे कि वे खेलने जा रहे हैं। जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को गड्ढे से निकाला गया और जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह गड्ढा महीनों से खुला पड़ा था। निर्माण कार्य ठेकेदार के अधीन चल रहा था, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे – न चेतावनी बोर्ड, न ही बैरिकेडिंग।इस लापरवाही ने दो मासूम जिंदगियां छीन लीं। गांव में शोक की लहर है और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों में निर्माण एजेंसी और प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।ग्रामीणों का कहना है कि यह लापरवाही का सीधा मामला है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सवाल उठता है कि 9 फीट गहरा गड्ढा बिना किसी सुरक्षा उपाय के खुला क्यों छोड़ा गया? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?