विद्यासागर की 134वीं पुण्यतिथि पर कर्माटांड़ में श्रद्धांजलि और रक्तदान शिविर | ES News
संवाददाता राजकुमार मंडल कर्माटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नंदनकानन स्थित पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा पर मंगलवार को उनकी 134वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नंदनकानन परिसर समिति एवं बिहार-बंगाल-झारखंड बंगाली समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों एवं आम जनों ने विद्यासागर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सामाजिक योगदान को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण से हुई, जहां उपस्थित अतिथियों और समिति के सदस्यों ने पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए समाज सुधार कार्यों, खासकर विधवा पुनर्विवाह कानून लागू कराने और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की।
पुण्यतिथि के मौके पर परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें जामताड़ा जिला अस्पताल की चिकित्सा टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में प्रमुख रूप से डॉ. निलेश कुमार, स्टाफ नर्स मल्टी मुर्मू, लैब टेक्नीशियन मुकेश कुमार पंडित, सफाईकर्मी तरुण कुमार और बोधनाथ मरांडी शामिल थे।
रक्तदान शिविर की शुरुआत हर्ष गुड़गुटिया और राहुल दत्ता ने की, जिन्होंने सबसे पहले रक्तदान कर कार्यक्रम की प्रेरणादायक शुरुआत की। इनके साथ-साथ दर्जनों युवाओं ने रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री उदय शंकर सिंह थे, जिन्होंने विद्यासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा, “ईश्वर चंद्र विद्यासागर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। यदि नंदनकानन परिसर के विकास के लिए किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो, तो मैं हरसंभव सहयोग करूंगा।” बंगाली समिति के सदस्यों ने विधायक को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता महेंद्र मंडल ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कहा कि यह कर्माटांड़ वासियों के लिए गर्व की बात है कि हम सभी उस धरती पर जन्मे हैं, जहां विद्यासागर जी ने समाज को दिशा देने का काम किया। उन्होंने कहा, “विद्यासागर हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। उनके कार्यों से आज भी हम दिशा पाते हैं। उनके आशीर्वाद से क्षेत्र के कई युवाओं ने सफलता प्राप्त की है।”
जामताड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित शरण, जिला उपाध्यक्ष मितेश साह सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समिति के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उज्जवल दुबे, सच्चिदानंद सिन्हा, देवाशीष मिश्रा, राजेश मंडल, चंदन मुखर्जी, मनीष मुखर्जी, अंजन सेन, मनीष बनर्जी, विद्रोह कुमार मित्र, तपन कुमार शर्मा, डीडी भंडारी, कंचन सेन, गोपाल मंडल, नितेश सेन, काजल दत्ता समेत सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि विद्यासागर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष इस पुण्यतिथि को इसी तरह श्रद्धा, सेवा और समर्पण के साथ मनाया जाएगा।