नाला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मीमरन मिस्त्री ने दी दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि, भारत रत्न देने की उठाई मांग
नाला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मीमरन मिस्त्री ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा स्रोत थे।
मीमरन मिस्त्री ने कहा, “जब मुझे यह दुखद समाचार मिला कि हमारे बीच अब गुरुजी नहीं रहे, तो मैं अपने आँसू नहीं रोक सका। ऐसा लगा जैसे जीवन का एक अहम स्तंभ टूट गया हो। हम सबने एक अनमोल रत्न को खो दिया है। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती।”
उन्होंने भावुक होते हुए आगे कहा कि, “दिशोम गुरु हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। उनका संघर्ष, उनका समर्पण, और आदिवासी समाज के प्रति उनका योगदान अमिट है। मैं मांग करता हूँ कि उन्हें ‘भारत रत्न’ जैसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जाए। जिस तरह से उन्होंने देश और झारखंड के लिए लड़ाई लड़ी, वह अविस्मरणीय है।”