भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन, योगी सरकार से जल्द समाधान की मांग

भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के संगठन के निर्देशानुसार आज प्रदेश के सभी विकास खंडों में किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन खंड विकास अधिकारियों को सौंपा गया।

प्रदेशभर में एकजुट होकर किसानों ने अपनी आवाज उठाई और सरकार से मांग की कि उनकी मूलभूत समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाए। ग्राम स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं और किसानों ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई।
बरहनी ब्लॉक में भी यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जहां ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी और ब्लॉक मंत्री बृजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में आठ गांवों से आए 26 किसानों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, नितेश तिवारी, सोनू शर्मा, अनुज गुप्ता, संजय कुमार यादव, विवेक, रोहित कुमार, अंशु, दीपक, और विजय शंकर पटेल सहित कई किसान मौजूद रहे।
किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं के समाधान नहीं किए गए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
रिपोर्ट – हरिशंकर तिवारी