इटावा थाना इकदिल क्षेत्र में बुढ़वा मंगल के मेले में दबंगों का कहर फ्री में जलेबी न देने पर दबंगो ने खोलता हुआ तेल दुकानदार पर उड़ेला

इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के सूखाताल पर प्राचीन हनुमान मंदिर पर वर्षों से बुढ़वा मंगल पर हर वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है वही एक बार फिर दबंगो का कहर देखने को मिला गरीब अपनी जलेवी की दुकान लगाकर रोजी रोटी के लिए जलेबी बेंच रहा था वही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने फ्री में जलेबी लेने का प्रयास किया दुकानदार के मना करने पर दबंगो ने कढ़ाई में ख़ौलता हुआ गर्म तेल दुकानदार पर उड़ेल दिया जिससे बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया जिसके बाद बचाने का प्रयास करने आये बेटे और दामाद पर जमकर डंडों से मारपीट कर दी जिससे गम्भीर रूप से घायल हो पीड़ित ने इकदिल थाने में न्याय की गुहार लगाई है घायलों को जिलाअस्पताल भेजा गया है
रिपोर्ट- रामकुंमार राजपूत इटावा उत्तर प्रदेश