“शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने की आत्महत्या – सुसाइड नोट में लिखे चौंकाने वाले नाम!”

Share this News

“शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ने की आत्महत्या – सुसाइड नोट में लिखे चौंकाने वाले नाम!”

शारदा विश्वविद्यालय में आत्महत्या करने वाली छात्रा ज्योति की तस्वीर
ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस छात्रा ज्योति की आत्महत्या के बाद धरने पर बैठे परिजन और छात्र

आरोप है विश्वविद्यालय प्रबंधन पर, प्रोफेसर पर, शारदा विश्वविद्यालय में इस समय लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है। परिजनों का आरोप है कि इसके लिए जिम्मेदार यूनिवर्सिटी के तमाम वो प्रोफेसर है जो लगातार छात्रा को परेशान कर रहे थे। मृतिका की मां ने हेड ऑफ डिपार्टमेंट को देख के थप्पड़ जड़ दिया। यह तस्वीरें लगातार जो वहां पर अभी भी हंगामे की तस्वीरें सामने आ रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि छात्रा ने सुसाइड नोट में आत्महत्या से पहले इस बात का जिक्र किया कि कौन-कौन से लोग थे जो उसे लगातार परेशान कर रहे थे। इसके पहले भी कई बार छात्रा ने आरोप लगाया था कि दो प्रोफेसर जो लगातार उसे परेशान करते थे। माता-पिता ने इस बात का जिक्र भी किया है। देखिए ज्योति की तस्वीर और लगातार इस समय शारदा विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों का हंगामा लगातार जारी है। नाराज छात्रों ने और परिवार के लोगों ने विश्वविद्यालय के गेट पर धरना इस समय दिया है। तो परिवार का आक्रोश आपने देखा। ग्रेट नोएडा की शानदार यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बीडीएस छात्रा सुसाइड मामले को लेकर लगातार बवाल बढ़ रहा है। ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बीडीएस छात्र सुसाइड मामले के बाद धरने पर बैठे छात्रों के साथ पुलिस वालों ने मारपीट की है। कैंपस में छात्रों के साथ मारपीट की तस्वीर सामने आती है। आरोप है कि छात्र और परिवार इंसाफ के लिए कैंपस में शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे। तभी पुलिस ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। मारपीट करने की कोशिश किया। मारपीट की। आप देखिए किस तरीके से छात्रों के साथ हाथापाई करते हुए पुलिस यहां दिखाई दे रही है। यानी कि आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। पूरा प्रशासन इस समय मूंग बदर बना हुआ है। सवाल पूछा जा रहा है तो जवाब दिया जा रहा है कि परिवार से पूछो। छात्रा हॉस्टल में थी, कॉलेज में थी, छात्रों के साथ किस तरीके का व्यवहार आपके सामने है? बीच सड़क बवा गुस्से में छात्र ये हंगामे की तस्वीर ग्रेटर नोएडा के नामी यूनिवर्सिटी की है। जहां सिस्टम से हारकर एक लड़की ने फांसी लगाकर अपने जीवन को खत्म कर दिया। मुझे मेरी बेटी ने जो पांच लोगों ने मारा है, मुझे फांसी की सजा चाहिए। उन बंदों को जब तक फांसी नहीं होगी तब तक मैं नहीं हिलूंगी। ना मैं अपनी बेटी लेके जाऊंगी। मुझे यहां पे इंसाफ चाहिए। इंटेलिजेंट थी। पढ़ाई में वीक नहीं थी। बहुत सारे बच्चों का कुछ नहीं हुआ। पूरा काम पर उनको उसको पर्सनल है ना हिट करना था क्योंकि वो अपोज कर देती थी बहुत सारी चीजों को। जब वो किस तरह की चीजों को अपोज करती थी?
जब उन्होंने बोला कि आपके साइन नहीं है तो बोला आप मिला लो। तो वो उस चीज को या कुछ बोलते तो वो अपोज कर देती थी कि नहीं है। ये ऐसा नहीं है जो आप बोल रहे हो गलत है। बच्ची को इतना टॉर्चर किया। इतना टॉर्चर किया कि वो मजबूर हो गई अपनी हत्या लेने पे। कितना बुरा वो दृश्य होगा। क्रू कांपती है। आज वो मां तड़प रही है अपनी उस बेटी के लिए। यूनिवर्सिटी में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ज्योति ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली और इस सुसाइड के पीछे की वजह जो सामने आई है वो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है। ज्योति ने हॉस्टल में सुसाइड किया। सुसाइड से पहले नोट भी छोड़ा। सुसाइड नोट में दो प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप लगाए। दोनों प्रोफेसरों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। अब इस पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *