सितारे द राइजिंग स्टार इंटर स्कूल फेस्ट का भव्य आयोजन, तीखमपुर स्थित आदर्श वाटिका में

दिनांक 4 जनवरी 2026 को “सितारे दा राइजिंग स्टार इंटर स्कूल फेस्ट” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
सिटी मजिस्ट्रेट श्री कृष्णराम गुप्ता, सीटीओ आनंद दुबे एवं एडीएम श्री त्रिभुवन रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
प्रतिभागी विद्यालय एवं प्रतियोगिताएं
इस इंटर स्कूल फेस्ट में गायन, नृत्य एवं कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में जनपद के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से ग्राफिक्स एरा इंटरनेशनल स्कूल, फोनिक्स इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक गवर्नमेंट स्कूल, जमुनाराम मेमोरियल स्कूल, द ग्रेट आर्यन स्कूल, जयपुरिया स्कूल बलिया, डीआरआईडी बर्मा स्कूल, सेंट जॉन कॉन्वेंट स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, द इन्विक्टस इंटरनेशनल स्कूल, सनबीम स्कूल बलिया, राधाकृष्णा एकेडमी, सेंट जेबीएस, दिल्ली पब्लिक स्प्रिंगडॉल, डॉ. एल इंटरनेशनल स्कूल एवं एसआरजे डीएबी पब्लिक स्कूल शामिल रहे। साथ ही इन स्कूलों के प्रबंधक, अध्यापक भी मौजूद रहे।
निर्णायक मंडल
निर्णायक मंडल में इंडियन आइडल फेम पल्लव सिंह, चंद्रलोक वर्मा, मुस्कान गुप्ता, अंजली सक्सेना एवं इमामुद्दीन खान शामिल रहे, जिन्होंने निष्पक्ष रूप से प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।

मुख्य सहयोगी संस्थान एवं प्रायोजक
कार्यक्रम को सफल बनाने में देखो टीवी और देखो ओनगराउनड, एप्सरा ज्वेलर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आई. टी पार्क, जावा बाइक्स (भूमि ऑटोमोबाइल्स, परिखर, टिकमपुर मंडी रोड), डीआईएस, विशाल मिष्ठान भंडार, संगरिल, रानी एंटरप्राइजेज, एफबीके एवं जेबीआर प्रोडक्शंस का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रायोजक प्रतिनिधियों में ऐश्प्रा ज्वेलर्स से राहुल सर्राफ एवं आदित्य सर्राफ, अल्ट्राटेक सीमेंट से सोनू कुमार गुप्ता, आदर्श वाटिका से जयेश मिश्रा, आईटी पार्क से पंकज कुमार, डीआईएस से निशांत तिवारी, संगरिल से श्रीकांत, रानी एंटरप्राइजेज से चंदन, एफबीके से सुधीर दुबे एवं जावा बाइक्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
आयोजक संस्थाएं
इस कार्यक्रम का आयोजन मेलोडियस स्टूडियो एंटरटेनमेंट, रिद्धि सिद्धि एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय युवा शक्ति सेवा ट्रस्ट एवं स्टेप आर्ट डांस एकेडमी द्वारा किया गया।
विशेष योगदान
आयोजन को सफल बनाने में विजय कुमार सिंह, अमित सिंह, प्रदुम कुमार(पीके), शुभ्रा सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, बृज मोहन, आतिश कुमार, आयुष्मान गुप्ता, पप्पू कुमार एवं सिंटू, गौरव, पंकज कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम का समापन
अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, प्रायोजकों, जजों, विद्यालयों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
