चंदौली में महिला उत्पीड़न पर सुनवाई: 28 मई को पहुंचेंगी आयोग सदस्या

2
13

राज्य महिला आयोग की सदस्या करेंगी जनसुनवाई

2 दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचीं महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव,  चंदौली हॉस्पिटल में हुआ स्वागत, mahila ayog member sunita srivastava  chandauli visit

जनपद में निवासरत कोई भी महिला उत्पीड़न से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं

महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए, राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या सुनीता श्रीवास्तव द्वारा जनपद के पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस, चन्दौली में दिनांक  28 मई 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से जनसुनवाई करेंगी। इसके अलावा, महिलाओं से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी बैठक आयोजित की जाएगी।इसकी जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा फरियादियों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से जनपद में मा सदस्या का आगमन हो रहा है। इस जनसुनवाई में पीड़ित महिलाएं प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपनी समस्या का समाधान करा सकती हैं।उन्होंने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी की तरफ से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं जनसुनवाई की जायेगी।

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here