छवि धूमिल करने का आरोप लगाया
दिनांक- 22/05/25 हरिद्वार जिले की एक शराब की दुकान को लेकर हुये विवाद को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर पहुँच गया है तो वही आपको बतादे की हरिद्वार के मशहूर व्यापारी दीपक राजपूत ने एक व्यक्ति पर अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया, साथ ही उन्होंने दावा कर कहा की पूरे जनपद मे शराब व्यवसाय मे सुरेंद्र कुमार राजपूत नाम का कोई भी लाइसेंसी धारक ठेकेदार नही है और उक्त व्यक्ति गलत तरीके से अपना उपनाम राजपूत दर्शा रहा है जबकी उसने अपने शपथ पत्र मे कश्यप उपनाम का जिक्र कर रखा है और राजपूत सर नेम इस्तेमाल करने से उनकी छवि को बदनाम करने की ये बहुत बड़ी साजिश है
बाइट- श्री दीपक राजपूत (व्यापारी)
https://shorturl.fm/oYjg5
https://shorturl.fm/6539m